Breaking

Monday, 14 November 2022

Mcq test for NCERT class 10 maths chapter 1 in Hindi

 

Mcq test for NCERT class 10 maths chapter 1 in Hindi



Chapter - 1

प्रिय छात्रों ,
इस post में आपको chapter - 1 ( वास्तविक संख्या ) का introduction (परिचय ) और इसके साथ साथ mcq test देने को मिलेगा । जिससे आपके board exam में chapter 1 से आने वाले किसी भी प्रकार का objective type questions करने में आसानी होगी ।





प्राकत संख्याएँ - 1,2,3,4,5,............. अनन्त


पूर्ण संख्याएँ - 0,1,2,3,4,............... अनन्त


पूर्णांक संख्याएँ - अनन्त........-3,-2,-1,0,1,2,3,......... अनन्त


भाज्य संख्याएँ - 4,6,8,9,10,....... अनन्त


अभाज्य संख्याएँ - 2,3,5,7,11,13,........... अनन्त



वास्तविक संख्या किसे कहते हैं ?

सभी परिमेय और अपरिमेय संख्या के संग्रह को वास्तविक संख्या कहते हैं


परिमेय संख्या किसे कहते हैं ?

वे संख्याएं जिन्हें p/q के रूप में लिख सकते हैं परिमेय संख्या कहते हैं |

जैसे - 2/3 , 4/5 , 1/3


अपरिमेय संख्या किसे कहते हैं ?

वे संख्याएं जिन्हें p/q के रूप में नहीं लिख सकते हैं अपरिमेय संख्या कहते हैं |

जैसे - 2.1010010010001...... ,  √2 , √5 , π


सहअभाज्य संख्या किसे कहते हैं ?

वे संख्याएँ जिनका 1 के अलावा कोई और उभयनिष्ठ गुणनखण्ड न हो , उन संख्याओं को सहअभाज्य संख्याएँ कहते हैं ।


प्रमेयिका - एक सिद्ध किया हुआ कथन जिसे अन्य कथन को सिद्ध करने के लिए प्रयोग किया जाए | उसे प्रमेयिका कहते हैं ।


यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका -

दो धनात्मक पूर्णांक a और b दिए रहने पर ऐसी अद्वितीय पूर्ण संख्या q और r विद्यमान है कि

a=bq+r ; 0<r<b


अंकगणित की आधारभूत प्रमेय - प्रत्येक भाज्य संख्या को एक अद्वितीय रूप से अभाज्य संख्याओं के गुणनखण्ड के रूप में व्यक्त किया जा सकता है ।

जबकि गुणनखण्डों का क्रम जैसा भी हो । यही अंकगणित की प्रमेय है ।


किन्हीं 2 धनात्मक पूर्णांक a और b के लिए ,

HCF(a,b)×LCM(a,b) = a×b



Notes - 

1. एक परिमेय और एक अपरिमेय संख्या का योग या अंतर एक अपरिमेय संख्या होता है ।

2 . दो परिमेय संख्याओं के बीच में अनंत परिमेय संख्याएँ हो सकती है ।

3. एक अशून्य परिमेय संख्या और अपरिमेय संख्या का गुणनफल सदैव अपरिमेय संख्या होता है ।

4 . किसी वास्तविक संख्या का निरपेक्ष मान सदैव धनात्मक होता है ।

5. यदि कोई संख्या 2n×5m के रूप की है तो दशमलव प्रसार सांत होगा ।




chapter - 1 का सारांश पढ़ने के बाद अब आप इस chapter ( वास्तविक संख्या ) का mcq test देने के लिए तैयार हैं ।

1➤ निम्न में कौन सी एक अपरिमेय संख्या है।

1 point

2➤ निम्न में कौन सी एक अपरिमेय संख्या नही है ।

1 point

3➤ एक परिमेय और एक अपरिमेय संख्या का योग या अंतर होता है ।

1 point

4➤ प्रत्येक धनात्मक सम पूर्णांक निम्न में से किसके रूप का होता है।

1 point

5➤ प्रत्येक धनात्मक विषम पूर्णांक निम्न में से किसके रूप का होता है ।

1 point

6➤ दो परिमेय संख्याओं के बीच अधिकतम कितनी परिमेय संख्याएँ हो सकती हैं ।

1 point

7➤ एक अशून्य परिमेय संख्या एवं एक अपरिमेय संख्या का गुणनफल होगा।

1 point

8➤ 2 .12112111211112.............. है।

1 point

9➤ संख्या रेखा पर प्रत्येक बिन्दु किसे निरूपित करता है ।

1 point

10➤ यह एक सिद्ध किया हुआ कथन होता है। और इसे एक अन्य कथन को सिद्ध करने में प्रयोग करते हैं ।

1 point

11➤
`sqrt{2}` एक संख्या है।

1 point

12➤
`sqrt{p}` यदि एक अपरिमेय संख्या है , तो P कैसी संख्या होगी ।

1 point

13➤ यदि a और b दो प्राकृत संख्याएँ है , तब उनके HCF और LCM में क्या सम्बन्ध है।

1 point

14➤ परिमेय और अपरिमेय दोनों संख्याएँ होती है।

1 point

15➤ HCF (a,b) × LCM(a,b) = .....................

1 point

16➤ वास्तविक संख्या किसे कहते हैं ।

1 point

17➤ प्रत्येक पूर्णांक प्राकृत संख्या होती है ।

1 point

18➤ √5 एक परिमेय संख्या है ।

1 point

19➤ प्रत्येक अपरिमेय संख्या वास्तविक संख्या होती है ।

1 point

20➤ 5 एक परिमेय संख्या है ।

1 point

21➤ यदि a=bq है तो a और b में क्या संबंध है |

1 point

22➤ अंकगणित की आधारभूत प्रमेय क्या है ।

1 point

23➤ यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका को सूत्र के रूप में लिखो |

1 point

24➤ दो अभाज्य संख्याओं का म.स.(HCM) होगा |

1 point

25➤ यहि n एक प्राकृतिक संख्या है तो √n कौन सी संख्या होगी

1 point

You Got

chapter 2 ( बहुपद ) के लिए click करें

Chapter- 2

No comments:

Post a Comment

Adbox