Breaking

Saturday, 2 October 2021

Present continuous tense in hindi | हिन्दी में प्रजेंट कन्टीन्यूस टेंस

Present continuous tense in hindi | हिन्दी में प्रजेंट कन्टीन्यूस टेंस

  

Present continuous tense


पहचान - 

जिन वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं हो तो वह Present continuous tense होता है।


Present indefinite tense


विधि -

 एक वचन कर्ता ( He,she,it,name ) के साथ सहायक क्रिया is और I के साथ am तथा बहुवचन कर्ता ( we , you, they ) के साथ सहायक क्रिया Are लगाते हैं।


 इस tense में मुख्य क्रिया की पहली अवस्था को ing जोड़ कर लगाते हैं ।


structure in english -

 subject + H.V. + M.V + Object + O.W.


structure in hindi -

 कर्ता + सहायक क्रिया + मुख्य क्रिया + कर्म + अन्य शब्द .


Affirmative sentence ( साधारण वाक्य ) - 

बच्चो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि साधारण वाक्य होता कैसा है ?

तो बच्चों इस वाक्य में किसी बात को स्वीकार किया जाये

या जिस वाक्य में किसी बात को मना नही किया हो और न ही प्रश्न की तरह पूछा हो वह वाक्य साधारण वाक्य होता है।

जैसे- 

  • मैं बाजार जा रहा हूँ ।
  • मैं खाना खा रहा हूँ।
  • वह क्रिकेट खेल रहा है।


इन सभी वाक्यों में किसी भी बात को न ही मना किया गया है और न ही प्रश्न की तरह पूछा है।

अब इन वाक्यों को भी देखिए -

  • मुझे बाहर मत निकालो ।
  • मैं केला नहीं खा रही हूँ।
  • क्या मोहन स्कूल जा रहा है ?
  • वे केला क्यों खा रहे है ?

इन वाक्यों को ध्यान देखो तो हमें ऊपर के दो वाक्यों में मत और नही है मतलब इनमें किसी काम को मना किया है

और नीचे के दो वाक्यों को प्रश्न की तरह बनाया है।

इस लिये ये सभी वाक्य साधारण वाक्य नही हैं।


structure - subject + H V + MV + object + O.W.


  • मैं बाजार जा रहा हूँ ।
  • I am going to market.
  • वह खाना खा रहा है।
  • He is eating food.
  • मैं पढ़ रहा हूँ ।
  • I am reading.
  • राम स्कूल जा रहा है।
  • Ram is going to school.
  • मोहन खेल रहा है ।
  • Mohan is playing .


Present indefinite tense


Negative sentence ( नकारात्मक वाक्य ) -

बच्चो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि नकारात्मक वाक्य होता कैसा है ?

जिस वाक्य में किसी बात को मना या नही की बात हो वह वाक्य नकारात्मक वाक्य (Negative sentence) होता है।


structure - subject + HV + not + MV + object + O.W.


देखो हमारे इस tense को Negative बनाने के लिए सहायक क्रिया (HV) he,she, it name के साथ is not और I के साथ Am not तथा we,you,they के साथ Are not का प्रयोग करते हैं।


  • मैं क्रिकेट नही खेल रहा हूँ।
  • I am not playing cricket.
  • वह स्कूल नही जा रहा है।
  • He is not going to school.
  • वे किताब नही पढ़ रहे है।
  • they are not reading book.
  • रमेश कार नहीं चला रहा है। 
  • Ramesh is not driving a car.
  • वह खाना नही पका रही है ।
  • He is not cooking food.


interrogative sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) -

बच्चो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि प्रश्नवाचक वाक्य होता कैसा है ?

जिस वाक्य में किसी बात को प्रश्न पूछने की बात हो वह वाक्य प्रश्नवाचक वाक्य (interrogative sentence) होता है।


structure - HV + subject + MV + object + O.W. ?


देखो हमारे इस tense को interrogative बनाने के लिए सहायक क्रियाओं (HV) को कर्ता से पहले लगाते हैं।


  • क्या वह मुझसे प्यार कर रही है ?
  • Is she loving me ?
  • क्या तुम कानपुर जा रही हो ?
  • Are you going to Kanpur ?
  • क्या राम मंदिर जा रहा है ?
  • Is ram going to temple ?
  • क्या सीता गीत गा रही है ?
  • Is sita singing a song ?
  • क्या हम अंग्रेजी पढ़ रहे हैं ?
  • Are we reading english ?


interrogative negative sentence ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) -

बच्चो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य होता कैसा है ?

जिस वाक्य में किसी बात को प्रश्न पूछने की बात हो और साथ में नहीं हो वह वाक्य प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य (interrogative negative sentence) होता है।


structure - HV+ subject +not +MV+object+O.W.


देखो हमारे इस tense को interrogative negative बनाने के लिए सहायक क्रियाओं (HV) को कर्ता से पहले और not को कर्ता के तुरंत बाद लगाते हैं।


  • क्या वह मुझसे प्यार नहीं कर रही है ?
  • Is she not loveing me ?
  • क्या तुम कानपुर नहीं जा रहे हो ?
  • Are you not going to Kanpur ?
  • क्या राम मंदिर नहीं जा रहा है ?
  • Is ram not going to temple ?
  • क्या सीता गीत नहीं गा रही है ?
  • Is sita not singing a song ?
  • क्या हम अंग्रेजी नहीं पढ़ रहे हैं ?
  • Is we not reading english ?


Tense का PDF डाउनलोड करें -

Download



Disclaimer - यदि आपको कहीं कोई समस्या हो तो please comment करें।


No comments:

Post a Comment

Adbox