Breaking

Monday, 25 October 2021

Bhasha, boli, vibhasha, rajbhasha में अन्तर

भाषा किसे कहते हैं ? और उसकी विशेषताएँ लिखिए ।

बोली की परिभाषा और विशेषताएँ लिखिए ।

 मध्यप्रदेश में बोली जाने वाली चार बोलियों के नाम लिखिए |

विभाषा की परिभाषा बताइए तथा विशेषताएँ भी बताइए |

राजभाषा या ऑफिशियल लैंग्वेज किसे कहते हैं । उसकी विशेषताएँ बताइए ।

Bhasha, boli, vibhasha, rajbhasha में अन्तर

भाषा किसे कहते हैं ? और उसकी विशेषताएँ लिखिए ।

भाषा की परिभाषा -

स्वीट के अनुसार - ध्वन्यात्मक शब्दो द्वारा विचारों का प्रकटीकरण ही भाषा है।


काव्य की परिभाषा और गुण


भाषा की विशेषताएँ - 

1 . भाषा परम्परागत वस्तु है ।

2 . भाषा सामाजिक वस्तु है ।

3 . भाषा अर्जित सम्पत्ति है ।

4 . भाषा चिरपरिर्वतन शील है।

5 . भाषा का अंत स्वरूप नही होता है।

6 . भाषा का अपना व्याकरण होता है। 

7. भाषा का अपना साहित्य होता है ।


बोली की परिभाषा और विशेषताएँ लिखिए ।

 बोली की परिभाषा -

विचारो की अभिव्यक्ति के लिए एक सीमित क्षेत्र में बोली जाती है।

बोली की विशेषताएं -

1 . बोली का एक सीमित क्षेत्र होता है।

2 . बोली भाषा का ठेठ रूप होता है ।

3 . बोली अनपढ़ , ग्रामीण का अकत्रिम भाषा है ।

4 . बोली का मौखिक साहित्य होता है ।

5 . बोली स्थानीय एवं घरेलू होती है।


मध्यप्रदेश में बोली जाने वाली चार बोलियों के नाम लिखिए |

मध्यप्रदेश में बोली जाने वाली चार बोलियाँ -

1 . बुन्देली

2 . बघेली

3 . मालवी

4 . निमाड़ी



विभाषा की परिभाषा बताइए तथा विशेषताएँ भी बताइए |

विभाषा की परिभाषा - 

बोली या बोलियों के विकसित रूप को विभाषा कहते है।

विभाषा की विशेषताएँ - 

1 . विभाषा बोली का विकसित रूप है।

2 . विभाषा में कम साहित्य होता है ।

3 . विभाषा प्रान्त विशेष तक ही सीमित रह जाती है ।

4 . विभाषा को प्रान्तीय भाषा भी कहते हैं ।

राजभाषा या ऑफिशियल लैंग्वेज किसे कहते हैं । उसकी विशेषताएँ बताइए ।

राजभाषा की परिभाषा -

किसी राज्य के शासन कार्यों में जो भाषा प्रयोग होती है। उसे राजभाषा या ऑफिशियल लैंग्वेज कहा जाता है।

राजभाषा की विशेषताएँ -

1 . राजभाषा सरकारी कामकाज की भाषा होती है।

2 . क्षेत्रीय भाषा ही राजभाषा होती है ।

3 . यह राज्य की शिक्षा का माध्यम होती है ।

4 . यह शासन और जनता द्वारा स्वीकृत होती है।

5 . यह समाचार पत्र , रेडियो , टी.वी. , की भाषा होती है ।

मातृभाषा किसे कहते हैं ?

मातृभाषा की परिभाषा - 

वह भाषा या बोली जो परिवार में बोली जाती है, मातृभाषा कहलाती है ।


मातृभाषा का ज्ञान होना क्यों आवश्यक है ?

मातृभाषा का ज्ञान आवश्यक - मातृभाषा एक प्रकार से परिवारिक कामकाज की भाषा होती है तथा परिवार के लोगों के बीच सम्प्रेषण का माध्यम होती है। अत: मातृभाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।


मातृभाषा की विशेषतायें क्या हैं ?

मातृभाषा की विशेषताएँ -

1 . मातृभाषा सीमित क्षेत्र में बोली जाती है ।

2 . मातृभाषा अभिव्यक्ति के लिए सरल माध्यम है।

3 . मातृभाषा सीखने , समझने में सरल होती है ।

4 . मातृभाषा परिवारिक कामकाज की भाषा है।

5 . मातृभाषा परिवार से प्राप्त होती है।

राष्ट्रभाषा की परिभाषा तथा विशेषतायें बताइये ?

राष्ट्रभाषा की परिभाषा -

राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य एव विभिन्न राज्यो व्यो लोगों द्वारा अपनायी जाने वाली समृद्ध भाषा राष्ट्रभाषा कहलाती है। जैसे - भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी है।


राष्ट्रभाषा की विशेषताएँ -

1 . राष्ट्रभाषा राष्ट्र के अधिकांश लोगों की भाषा है ।

2 . राष्ट्रभाषा राष्ट्र की भावात्मक एकता का प्रतीक है ।

3 . यह राष्ट्र की जन सम्पर्क की भाषा होती है ।

4 . यह व्याकरण सम्मत और पूर्व वैज्ञानिक भाषा होती है ।

5 . राष्ट्रभाषा संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त होती है ।


भाषा और बोली में अंतर लिखो ?

भाषा बोली
भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है । बोली का क्षेत्र सीमित होता है ।
भाषा बोली का विकसित रूप है। बोली भाषा का लघु रूप है।
भाषा में साहित्य होता है | बोली में साहित्य नही होता है।
भाषा में व्याकरण होती है । बोली में व्याकरण नहीं होती है ।

बोली और विभाषा में अंतर स्पष्ट कीजिए ?

बोली विभाषा
बोली भाषा का लघु रूप है। विभाषा बोली का विकसित रूप है ।
बोली में कोई साहित्य नही होता है। विभाषा में कम साहित्य होता है।
बोली स्थानीय एवं घरेलू होती है । विभाषा प्रान्त विशेष तक सीमित होती है ।

भाषा और राजभाषा में कोई तीन अन्तर लिखिए ?

भाषा राजभाषा
भाषा का संबंध सम्पूर्ण राष्ट्र से होता है। राजभाषा का संबंध किसी राज्य विशेष से होता है ।
भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है। राजभाषा का क्षेत्र सीमित होता है ।
भाषा का साहित्य सर्वमान्य एवं सार्वक्षेत्रिक होता है । राजभाषा किसी विशेष राज्य में ही मान्य होती है ।

भाषा और विभाषा में अन्तर बताओ ?

भाषा विभाषा
भाषा बोली का पूर्ण विकसित रूप है। विभाषा बोली का अर्द्धविकसित रूप है ।
भाषा में प्रचुर साहित्य पाया जाता है । विभाषा में कम साहित्य पाया जाता है ।
भाषा व्यापक क्षेत्र में प्रचलित होती है । विभाषा प्रान्त विशेष तक ही सीमित रह जाती है ।

राजभाषा और राष्ट्रभाषा में क्या अंतर है ।

राजभाषा राष्ट्रभाषा
यह राज काज की भाषा है । यह जनता की भाषा है ।
राजभाषा में केवल प्रशासनिक अभिव्यक्ति होती है। राष्ट्रभाषा में राष्ट्र के समस्त राष्ट्रीय तत्वों की अभिव्यक्ति होती है ।
राजभाषा नियमों से बंधी होती है। राष्ट्रभाषा की प्रकृति स्वतंत्र होती है ।
यह समाचार पत्र , रेडियो , टी.वी. , की भाषा होती है । यह व्याकरण सम्मत और पूर्व वैज्ञानिक भाषा होती है ।

No comments:

Post a Comment

Adbox